
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनेता एक दूसरे पर तीखा वार कर रहे हैं। एक तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद गर्मी शांत कर देंगे। जिसके जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हैं, कंप्रेसर नहीं। इसके बाद उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। उनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।https://www.vishwahindusamachar.com/अखिलेश-यादव-ने-योगी/
दरअसल अखिलेश यादव ने लिखा कि जब हमने उनको कहा ‘कम्प्रेसर’ तो वो समझे ‘कम प्रेशर’ … बाबा जी गलत समझ रहे हैं… सच तो ये है कि ऐतिहासिक हार के डर से वो ‘बहुत प्रेशर’ में हैं। सपा प्रमुख ने इस ट्वीट के साथ अपने चुनावी रैली की तीन तस्वीरें भी शेयर की है। वहीं अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में रिप्लाई करने लगे तो कुछ लोगों ने उन्हें दिन में सपने ना देखने की सलाह दी।