भारत विकास परिषद राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

निंबार्क नगर, जयपुर

भारत विकास परिषद द्वारा आज प्रातः 08.30 बजे से अमोलक इंटरनेशनल स्कूल, सिरसी में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात देवी सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुई |
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री अनिल जी शर्मा, सर्व शिक्षा परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्री ओ पी गुप्ता जी सेवा निवृत प्रशासनिक अधिकारी एवं परिषद के भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष, एवम् श्री ओ पी रावत, प्रांतीय संगठन मंत्री रहे ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, सचिव श्री अभिषेक पारीक, वित्त सचिव श्री रोहित शर्मा, उपाध्यक्ष श्री राहुल शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश शर्मा और श्री अभिषेक पारीक ने किया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की सात टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की प्रमुख श्रीमती अलका ऐरन रही । सभी टीमों ने बारी बारी से हिंदी एवम संस्कृत गीत प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा अपने निर्णय में ई प्लेनेट स्कूल को प्रथम, अर्जुन बाल निकेतन को द्वितीय, न्यू राहुल स्कूल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र और स्कूल संचालकों को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री अनिल जी शर्मा ने सभी छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की एवं कार्यक्रम में समाजसेवी श्री संतोष जी चांडक को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में वित्त सचिव श्री रोहित शर्मा और श्री मनोज शर्मा ने सभी अतिथियों, गुरूजनों एवम् छात्रों का आभार ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

ओ पी गुप्ता ने भारत विकास परिषद् का उद्देश्य बताया , जिसमे समाज के समृद्ध वर्ग को साथ लेकर वंचित वर्ग से संपर्क स्थापित करके सेवा, संस्कार , सहयोग के कार्य किये जाते है , जिनमे चिकित्सा केंद्र , कंप्यूटर शिक्षा , गौशाला और अनेको प्रकार के कार्यक्रमों से समाज का शशक्तिकरण किया जाता है । उन्होंने कहा की बच्चे भारत का भविष्य है और आगे जाकर देश की ज़म्मेदारी उनके कंधो पर होगी , अपने देश के नागरिको के प्रति अपनत्व की भावना होगी तभी तोह मन से सेवा हो पायेगी , भारत विकास परिषद् इसी भावना को जगाता है, ताकि भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव और सम्मान हो। श्रीमती अलका ऐरन ने कहा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रेम और लगाव होना चाहिए, अपने इतिहास और धर्म का ज्ञान होना चाहिए , ताकि आगे जाकर राष्ट्र शक्तिमान रहे| अनिल जी शर्मा ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा की यदि बच्चे इस देश का भविष्य है तोह शिक्षक राष्ट्र निर्माता है । यही बच्चे कल इस देश के सैनिक, अफसर , डॉक्टर , नेता बनेंगे, और अगर ईमानदारी से कार्य करेंगे , तभी तोह देश आगे बढ़ेगा| यदि एक शिक्षक ख़राब ज्ञान दे दे तोह एक पूरी पीड़ी की मानसिकता ख़राब हो जाती है। उन्होंने बच्चो को कहा की हर देशवासी को पानी और बिजली बचानी चाहिए, आस पास सफाई रखनी चाहिए ।

श्री ओ पी रावत ने कहा की हर जीत होती रहती है, जो इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नहीं आये , वे हारे नहीं है ,उनका महत्व काम नहीं हुआ है । उन्होंने प्रत्येक स्कूल में वन्दे मातरम् गीत प्रतिदिन गाने का आग्रह किया। हर माह एक नया राष्ट्र गीत गाना चाहिए , ताकि बच्चो को हिंदी और संस्कृत के गीत याद रहे। उन्होंने कहा की गीत की परिभाषा और व्याक्याकरण सही होना चाहिए ।

मनोज शर्मा जी ने बच्चो को आसाम का उदारहरण दिया जहा जादव ” मोलाई ” पायेंग जो एक पर्यावरणविद और जोरहाट के वानिकी कार्यकर्ता हैं, जिन्हें लोकप्रिय रूप से फ़ॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता है । कई दशकों के दौरान, उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी के एक सैंडबार पर पेड़ लगाए और उन्हें जंगल में बदल दिया। उन्होंने कहा की आज जब तक कुछ हटकर और साहसिक कार्य नहीं करता , उसके कार्य का नाम नहीं होता ।

 


Source: Vishwa Hindu Samachar

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )