ईसाई मिशनरी व वामपंथी गतिविधियाँ हैं पालघर जैसी घटनाओं की जननी: विहिप पंजाब के हमलावरों की भी अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं : मिलिंद परांडे

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री मिलिन्द परांडे

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री मिलिन्द परांडे

नई दिल्ली। अप्रेल 25, 2020। पालघर के बाद अब पंजाब में भी एक संत दण्डी स्वामी पूज्य श्री पुष्पेन्द्र जी महाराज पर हुए जानलेवा हमले पर क्षोभ व्यक्त करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री मिलिन्द परांडे  ने कहा है कि ईसाई मिशनरीयाँ व वामपंथी गतिविधियाँ ही भारत में पालघर जैसी घटनाओं की जननी हैं. भारत एक धर्म प्राण देश है. किन्तु फिर भी इन दोनों के सतत् वैचारिक व शारीरिक हमलों के कारण आज सम्पूर्ण भारत आहत है. पालघर के मुख्य आरोपियों के बाद अब पंजाब सरकार द्वारा भी हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी ना किया जाना बेहद चिंतनीय है।

        उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्राणी मात्र में दया भाव रखने वाले संतो पर बढ़ रहे जानलेवा हमले हिंदू समाज के लिए  बहुत ही चिंता का विषय हैं। ध्यान में आया है कि देश के जिन क्षेत्रों में ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां तीव्र हैं और उन्हें वामपंथियों का प्रचार व सहयोग प्राप्त है वहां, पूज्य संतों व् हिन्दू मानविन्दुओं को  अधिक निशाना बनाया जा रहा है।

        विहिप महामंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब के होशियारपुर में हुए जानलेवा हमले की विश्व हिंदू परिषद घोर निंदा करते हुए मांग करता है कि राज्य सरकार दोषियों को अबिलम्ब गिरफ्तार कर कठोरतम दण्ड सुनिश्चित करे।


Source: Vishwa Hindu Samachar

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )