कमिश्नर बोले- नागपुर में रेकी की खबर , जैश ए मोहम्‍मद के निशाने पर RSS हेडक्‍वार्टर।

कमिश्नर बोले- नागपुर में रेकी की खबर , जैश ए मोहम्‍मद के निशाने पर RSS हेडक्‍वार्टर।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि  हमें जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकियों ने नागपुर में कुछ ठिकानों की रेकी की है, जिसके बाद हमने कार्रवाई की और UAPA के तहत एक मामला दर्ज किया है।

नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा आरएसएस मुख्यालय की रेकी किए जाने की खबर सामने आने के बाद नागपुर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकियों ने नागपुर में कुछ ठिकानों की रेकी की है, जिसके बाद हमने कार्रवाई की और UAPA के तहत एक मामला दर्ज किया है जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। हमने सभी स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है।हालांकि पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने एक मीडिया चैनल को दिए साक्षात्कार में मामला संवेदनशील होने के कारण अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। लेकिन अन्य पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आरएसएस मुख्यालय और हेडगेवार भवन की रेकी की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये आतंकवादी एक महीने पहले श्रीनगर से नागपुर आए थे और कुछ दिनों तक शहर में रहे। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच ने आतंकियों का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया है। पुलिस ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक बुधवार को हैदराबाद में शुरू हुई। ये बैठक शुक्रवार तक चली। इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत , सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष सहित सभी आनुषंगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक का भी मुद्दा उठाया और कहा कि यह अच्छा नहीं है कि उच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति फंसे रहें। संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने संवाददाताओं को बताया कि यह गंभीर मुद्दा है। इसकी जांच भी की जा रही है। सरकार अपना काम करेगी। उच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति ऐसे ही फंसे रहें, यह अच्छा नहीं है। यह देश के लिए अच्छा नहीं है।  

 

Source :- Indianexpress.com

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )