गौ वध पर प्रतिबंध लगाए सरकार, जनता को भी गौ रक्षा व संवर्धन हेतु आगे आना होगा – विहिप

विहीस (दिल्ली) :: सन् 1966 में दिल्ली के बोट क्लब में हुए गौ रक्षा आंदोलन के बलिदानियों को नमन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि 7 नवम्बर 1966 को विभिन्न सम्प्रदाय के साधु-संन्यासियों ने पूरे भारत में गौ माता की हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने का कानून बनाने की मांग को लेकर एक विशाल आन्दोलन किया था। इस अवसर पर बोट क्लब पर हुये ऐतिहासिक प्रदर्शन में देश भर के लाखों लोगों ने भाग लिया। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने निहत्थे हिंदुओं पर गोलियाँ चलवा दी थी जिसमें अनेक गौ भक्तों का बलिदान हुआ था।उन सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की सम्पूर्ण भारत में कानून बनाकर गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस प्रकार श्री राम मंदिर, धारा 370, सी ए ए जैसे निर्णय हुए हैं अब यह शुभ कार्य भी राष्ट्रवादी सरकार मोदी जी के करकमलों से ही होना है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 7 नवम्बर 1966 के गौरक्षक बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 7 नवंबर 2020 पर ऑनलाइन गोष्ठी का गूगल मीट पर आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस दिन बोट क्लब में स्वामी करपात्री जी, आर्य नेता रामगोपाल शालवाले,प्रो रामसिंह, शंकराचार्य निरंजन देव तीर्थ के नेतृत्व में गौ रक्षा हेतु आंदोलन किया गया था जिसमें हजारों लोग गोलियों से भून दिये गए थे उन गौ भक्तों की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । परिषद का कॅरोना काल मे 116 वां वेबिनार था।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि एक काम हम सभी कर सकते है कि प्लास्टिक की थैलियों को इधर उधर न फेंके क्योंकि गौ वंश ये सब निगल लेते हैं और बीमार हो जाते हैं। प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कहा कि गौ संवर्द्धन साहित्य का प्रचार प्रसार किया जाए, विद्यालयों में इस विषय को नैतिक शिक्षा से जोड़ा जाए जिससे वर्तमान पीढ़ी तथा आने वाली पीढी में गाय के प्रति प्रेम,महत्व तथा सम्मान की भावना को जागृत किया जा सके। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य, आर्य नेता ओम सपरा,आनन्द प्रकाश आर्य,विमलेश बंसल ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमनाथ पुरी ने की।

गायिका बिन्दु मदान, संध्या पाण्डेय, विचित्रा वीर, प्रतिभा सपरा, जनकअरोड़ा,चंद्रकांता आर्या,रजनी गोयल,उषा आहूजा,प्रतिभा कटारिया, सुषमा बुद्धिराजा,अनिता रेलन आदि ने कविता व गीतों के माध्यम से गौमाता का गुणगान किया। साथ ही डॉ आर के आर्य, सत्यभूषण आर्य,देवेन्द्र गुप्ता, राजश्री यादव, प्रकाशवीर शास्त्री, सुरेश आर्य, यज्ञवीर चौहान, सुरेन्द्र शास्त्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )