केशव मौर्य के ‘मथुरा की तैयारी’ बयान पर बोले प्रवीण तोगड़िया- सत्ता में बैठे लोग नारे नहीं दें, काम करें

केशव मौर्य के ‘मथुरा की तैयारी’ बयान पर बोले प्रवीण तोगड़िया- सत्ता में बैठे लोग नारे नहीं दें, काम करें

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा को लेकर दिए बयान पर अंतरराष्ट्री य
हिंदू परिषद के राष्ट्री य अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को नारे लगाने
और वादा करने का अधिकार नहीं है, उन्हें तो काम करना चाहिए. तोगड़िया ने ये सारी बातें
काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद कहीं.हीं

तोगड़िया ने कहा, अयोध्या मामला को लेकर कोर्ट में केस था, लेकिन काशी में तो नंदीकेश्वर रो
रहे हैं कि कब काशी विश्वनाथ के दर्शन होंगेहों गे? और हमारी मां श्रृंगार गौरी तो मस्जिद में बैठी हैं.
संसद में कानून बनाओ. क्योंकिक्यों बहुत वादा हो चुका है. इसलिए सत्ता में बैठे लोगों को बोलने
और वादा करने का अधिकार नहीं है. उनका काम करने का अधिकार है. काशी और मथुरा के
लिए कानून बनाकर मंदिर बनाओ और नंदीकेश्वर और मां श्रृंगार गौरी का सम्मान करो.
13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे. इस पर तोगड़िया ने कहा
कि विकास होना चाहिए, लेकिन जब तक नंदीकेश्वर के सामने बाबा विश्वनाथ का मंदिर नहीं
होगा और हमारी मां श्रृंगार गौरी मस्जिद से मुक्त नहीं होंगी हों , तब तक ये सारे काम बहुत छोटे हैं.

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )