गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में गीता सन्देश संगोष्ठी
– गीता जैसे महान ग्रंथ में है जीवन का सार – प्रदीप बंसल
विहीस (भिवानी हरियाणा, भारत) :: युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में 21 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल व महामंत्री वरुण बजरंगी ने शिरकत की ।संगोष्ठी कार्यक्रम में अध्यक्षता 21 दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक महंत चरण दास महाराज की रही । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाल योगी महंत चरण दास महाराज एवं मुख्य अतिथि प्रदीप बंसल ने कहा कि गीता जैसे महान ग्रंथों से हमें जीवन जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता के सार में समाज व राष्ट्र का ही नहीं, बल्कि विश्व कल्याण का सार समाहित है । हमें गीता को जीवन में उतारना चाहिए और हर घर में गीता जैसे ग्रंथ की पूजा होनी चाहिए। कहा कि गीता संदेश में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया, उससे यही प्रेरणा मिलती है कि हमें संघर्ष के मार्ग में आगे बढ़ता रहना चाहिए। बाल योगी महन्त चरणदास महाराज ने कहा कि 21 दिवसीय इस कार्यक्रम के तहत लोगों को अध्यात्म से जोड़कर गीता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार प्रदेश में 3 रथ नहीं चलाए जाएंगे, इस बार गीता जनसंदेश को लेकर दक्षिण हरियाणा मे एक जन संदेश रथ तथा दो प्रचार वाहन रहेंगे । जिनके द्वारा दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में गीता का ज्ञान व संदेश कार्यक्रम रहेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिवसीय गीता सन्देश महोत्सव हनुमान जोहड़ी धाम से गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से शुभारंभ किया गया है। कहा कि हर वर्ष मंदिर परिसर से गीता जयंती महोत्सव शुभारंभ किया जाता है। इस वर्ष भी सामाजिक, पर्यावरण व गीता संदेश के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ मन्दिर से रहा है।
कार्यक्रम सहयोगी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि लगातार 21 दिन तक गीता का प्रचार प्रसार अलग-अलग स्थानों पर रहेगा। उन्होंने कहा कि 21 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के लिए उन्होंने गीता संदेश के लिए प्रचार वाहन तैयार किया है। जिसके तहत दक्षिण हरियाणा में गीता जयंती का संदेश सामाजिक संस्थाओं, युवा मंडलों व धार्मिक संस्थानों के साथ रहेगा।
इस अवसर पर ध्यानदास महाराज, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल ,महामंत्री वरुण बजरंगी,ललित बजरंगी ,विकास बजरंगी, मास्टर अजय श्योराण, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज, डॉ विनोद अंचल, खुशहाल ग्रोवर, समाजसेवी रमेश सैनी, सुशील गुप्ता, कर्मदास,पंकज पायल, अखिल मित्तल, सविता देवी, पूनम देवी, मंजू देवी, अंजू शर्मा, सुमन देवी, ईशा देवी मोनिका देवी,सुभाष देवी व सावित्री यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस जनसंदेश कार्यक्रम में उपस्थित रहे।