हिन्दू महासभा ने मथुरा में ईदगाह में आरती की मांगी इजाजत, डीएम ने उनकी अर्जी ठुकराई

हिन्दू महासभा ने मथुरा में ईदगाह में आरती की मांगी इजाजत, डीएम ने उनकी अर्जी ठुकराई

मथुरा,- अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने मथुरा जिला प्रशासन से 10 दिसंबर को शाही मस्जिद ईदगाह में आरती करने की इजाजत मांगी है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि हिन्दू महासभा को ईदगाह में आरती करने की इजाजत नही दी गई है। मथुरा के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की किसी को भी इजाजत नही दी जा सकती। प्रशासन अलर्ट है। यहां की फिजा को बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को सफल नही होने दिया जाएगा। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में चौधरी ने कहा कि प्रशासन की उन्हें छह दिसंबर को ईदगाह में जलाभिषेक करने की मंजूरी न देना मजबूरी हो सकती है मगर प्रशासन के इस कार्य से कृष्ण भक्तों की भावना आहत हुई है। उन्होने कहा कि यदि प्रशासन आरती करने की इजाजत दे देता है तो छह दिसंबर के कार्यक्रम को करने की इजाजत न देने की भरपाई हो जाएगी लेकिन यदि प्रशासन अनुमति नही देता है तो उनका संगठन अभिषेक और आरती का कार्यक्रम नही करेगा। उन्होंने दावा किया कि असली गर्भगृह शाही मस्जिद ईदगाह के अन्दर है इसलिए ही संगठन वहां पर आरती करना चाहता है। राज्यश्री ने कहा कि वे कानूनी तरीके से प्रशासन की अनुमति लेकर ही इस कार्यक्रम को करेंगी। उन्होंने एक बयान में कहा कि यदि प्रशासन किसी कारण से उन्हें आरती करने की अनुमति देने में असमर्थ है तो वह खुद आरती करके उन्हें उसका वीडियो दे दे अन्यथा की स्थिति में अखिल भारत हिन्दू महासभा अपने अगले कदम की घोषणा 11 दिसम्बर को करेगा। पत्र में जिला प्रशासन से संगठन के कार्यकर्ताओं को छोड़ने का भी अनुरोध किया गया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )