Punjab Election: रियल एस्टेट टायकून, कुलवंत सिंह सबसे अमीर, 251 करोड़ की संपत्ति AAP में आते ही मोहाली से टिकट !
अकाली दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके कुलवंत सिंह पिछले साल दिसंबर महीने में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें मोहाली शहर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। बीते सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन किया। चुनाव आयोग के सामने दायर किए गए हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के पास 251 करोड़ की संपत्ति है। कुलवंत सिंह मोहाली के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं और उनकी गिनती पंजाब के बड़े रियल स्टेट टायकून में होती है। कुलवंत सिंह के पास एक बेंटले कार भी है। जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ है।
punjab-election-रियल-एस्टेट-टायकून-AAP
जिसमें से 204 करोड़ की चल और करीब 47 करोड़ की अचल संपत्ति है। अपने हलफनामें में उन्होंने बताया कि उनके नाम सिर्फ एक बुलेट है जबकि उनकी पत्नी के नाम चारपहिया वाहन है। हालांकि उनकी कंपनी के नाम पर लग्जरी बेंटले कार है। कुलवंत सिंह पांच कंपनियों के डायरेक्टर है। उनकी कंपनियों का सालाना टर्न ओवर करीब 1200 करोड़ का है।