राम मन्दिर भूमि पूजन के बाद भू-मंडल पर उत्साह का माहौल
वैन (ब्यूरो रिपोर्ट) :: हजारों सालों की तमन्ना विश्वभर के लोगों की जहां आज अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर आधारशीला के पश्चात पूरी हो गई वहीं इस दिन को यादगार बनाने के लिए विश्वभर में लोगों ने खुशियां मनाई।
दिल्ली में जहां आधारशीला की पूर्व संध्या पर कल गली-मोहल्लों में दीपक वितरित किये गए वहीं आज सभी लोग शाम ढलने पर अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाएंगे।
इसी उपलक्ष में हरियाणा के यमुनानगर के बस स्टैंड के सामने दुकानदारों ने आज 1 क्विंटल लड्डू लोगों में बांटकर अपनी खुशी को जाहिर किया । दुकानदारों का कहना है कि पूरे देश के लिए आज का दिन बेहद सौभाग्यशाली है क्योंकि पिछले 500 वर्षों के बाद आज यह दिन देखने को मिला है जिसमें आज लोग अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इन दुकानदारों ने इससे पहले पूरे विधि-विधान से भगवान राम की पूजा अर्चना की और उसके बाद 1 क्विंटल लड्डू लोगों में प्रसाद के रूप में बांटे गए।
उधर, देश के अन्य हिस्सों से भी हर्षोल्लास की ख़बरें आ रही हैं। कहीं लोग नाच-गा कर इस दिन को यादगार बना रहे हैं तो कहीं विधिवत पूजा-पाठ का आयोजन किया गया है।
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आज दीपोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसको लखनऊ के साथ-साथ भारत में कई अन्य राज्य भी मनाने की कतार में हैं।