सनातन संस्था द्वारा ‘आनंदी जीवन के लिए “अध्यात्म का महत्त्व” विषय पर 9 भाषाओँ में ‘ऑनलाइन’ साधना प्रवचन शृंखला !
विश्व हिन्दू समाचार – गत तीन दशकों से सनातन संस्था जिज्ञासुओं और साधकों का अध्यात्म और साधना से संबंधित शंकाओं का समाधान कर उन्हें ईश्वरप्राप्ति के लिए मार्गदर्शन कर रही है । वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण सभी लोगों को सत्संग और प्रवचन के लिए प्रत्यक्ष बाहर जाना संभव नहीं हो पा रहा है । ऐसे समय घर में रहकर लोगों को साधना से संबंधित मार्गदर्शन मिलने के लिए सनातन संस्था ने ‘आनंदी जीवन और आपातकाल की दृष्टि से अध्यात्म का महत्त्व’ इस विषय पर ‘ऑनलाइन साधना प्रवचन शृंखला’ आयोजित की है । यह ऑनलाइन प्रवचन 11 अक्टूबर, 18 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2020 को मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, गुजरा
धर्मशास्त्र में ईश्वरप्राप्ति के अनेक मार्ग बताए हैं; परंतु इन हजारों साधनामार्गों में से निश्चित कौन सी साधना आज प्रारंभ करें ? दैनिक भागदौड का जीवन और वर्तमान कोरोना जैसी आपदा के समय अध्यात्म का क्या महत्त्व है ? पितृदोष क्या है और उसका निवारण करने के लिए कौन सी साधना करनी चाहिए ? जीवन को आनंदी बनाने के लिए कौन सी साधना करनी चाहिए ? ऐसे विषयों पर इस प्रवचन में अमूल्य मार्गदर्शन किया जानेवाला है । साधना करने से आत्मबल बढता है और इस कारण प्रतिकूल वातावरण में भी आनंदी जीवन जी पाते हैं । इसके लिए यह साधना प्रवचन शृंखला है । प्रस्तुत प्रवचन माला निम्नांकित यू–ट्यूब के लिंक से प्रसारित होनेवाली है । जिज्ञासु उसका लाभ उठाएं ।
भाषा समय यू ट्यूब लिंक
1. मराठी दोपहर 4 से 5 Youtube.com/Dharmashiksha
2. हिन्दी सायंकाल 6 से 7 Youtube.com/HJSUttarBharat
3. कन्नड सायंकाल 6.30 से 7.30 Youtube.com/SSKarnataka
4. गुजराती दोपहर 4.30 सेे 5.30 Youtube.com/HJSUttarBharat
5. तमिल सायंकाल 6 सेे 7 Youtube.com/HJSTamil
6. मल्यालम सवेरे 11.30 से 12.30 Youtube.com/HJSKeralam
7. तेलुगु सायंकाल 6 से 7 Youtube.com/TeluguHJS1
8. बंगाली सायंकाल 5 से 6 Youtube.com/
9. अंग्रेजी दोपहर 4 से 5 Youtube.com/ssenglish