हिन्दुत्व प्रहरी प राकेश रानी ने वेदों की प्रसारक रही -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

रविवार 26 अप्रैल 2020,आज केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की ऑन लाइन बैठक में आर्य नेत्री,हिंदूवादी नेता प पंडिता राकेश रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वह एक कुशल संपादक, प्रकाशक व विचारक रही ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा की 86 वर्षीय राकेश रानी पर कांग्रेस सरकार में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए । सबसे पहले चारो वेदों को हिंदी में प्रकाशित करने का श्रय राकेश रानी व उनके पति श्री भारतेन्द्र नाथ जी को जाता है । दोनों पति पत्नी महर्षि दयानंद और आर्य समाज के प्रति समर्पित रहे । उन्होंने धर्मान्तरण के विरुद्ध उल्लेखनीय कार्य किया । वेदों के संस्करण का विमोचन भी तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम जी ने किया था ।
आपके दामाद कैलाश सत्यार्थी भी सामाजिक कार्यकर्ता व बाल मजदूरी के विरुद्ध संघर्ष करते रहते है उन्हें नोबेल पुरस्कार भी मिला है । आपकी पांच सुपुत्रिया है जो उनके पद चिन्हों पर चल रही है । बेटी ऋचा व दामाद राकेश भार्गव वैदिक साहित्य के प्रकाशन में जुटे हुए हैं ।
उनकी सुपुत्री ऋचा भार्गव ने कहा कि 1966 के गोरक्षा आंदोलन में माँ अपनी बेटियों के साथ सम्मिलित हुई । वह एक निर्भीक देश भक्त महिला थी ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महा मंत्री प्रवीन आर्य ने माता जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया और राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुकाबला करने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए कहा ।
बैठक का संयोजन सौरभ गुप्ता ने करते हुए कहा कि महापुरुषों का जीवन समाज का मार्ग प्रशस्त करता है ।
प्रमुख रूप से अजेय सहगल(डलहौजी), रामकृष्ण शास्त्री(बहरोड़),राकेश भार्गव(गुरुग्राम),यशोवीर  आर्य,विश्वनाथ आर्य,प्रवीन आर्या, देवेन्द्र भगत,नंद किशोर पासवान,सी ए राजीव पुरी(धर्मशाला),गौरव झा आदि ने अपने विचार रखे ।
-प्रवीन आर्य
प्रेस सचिव

Source: Vishwa Hindu Samachar

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )