गयाना हिंदू क्यों है ? – राजीव मल्होत्रा

 

गयाना दक्षिण अमेरिका या लैटिन अमेरिका का एक देश है जहां बड़ी संख्या में भारतीय गिरमिटिया मजदूर बनाकर ले जाये गए थे । उन्हें गुलाम बनाकर रखा गया, उनपर बहुत अत्याचार हुए और धर्म परिवर्तन का बहुत दबाव व लालच भी दिया गया, पर फिर भी वे हिन्दू बने रहे । हिंदू धर्म, विशेष रूप से रामायण और भगवद गीता ने 175 वर्षों के अत्यधिक कष्टप्रद समय में भारतीय गिरमिटिया मजदूरों को गयाना में जीवित रहने में सहायता की । यह समुदाय के आत्म-सम्मान और अस्तित्व की सुरक्षा में सामूहिक पहचान की सकारात्मक भूमिका को दर्शाता है । कई पीढ़ियों से अच्छे नेता खुलकर सामने आये और किसी भी प्रकार के दबाव व आर्थिक लालच का प्रतिरोध किया । इस साहसी नेतृत्व ने सामूहिक अस्तित्व और मुख्य धारा से जुड़ने के ढंग के रूप में हिन्दू समुदाय द्वारा अनुष्ठानों / त्योहारों के संरक्षण में सहायता की । गयाना अमेरिकी नेताओं के लिए महत्वपूर्ण सबक प्रदान करता है जो सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी हिंदू पहचान का सौदा करते हैं ।

This video is also available in English: CLICK

देश विदेश का सन्देश: CLICK

Watch On YouTube: CLICK


Source: Infinity Foundation

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )